जमशेदपुर, जून 29 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 स्थित सुधा के स्टॉल पर यात्री से पानी का ज्यादा पैसा लेने के कारण 2000 रुपये जुर्माना हुआ है। यात्री की शिकायत पर चक्रधरपुर मंडल से यह आदेश आया है। इससे टाटानगर के वाणिज्य और खानपान कर्मचारी स्टॉल से जुर्माना वसूलने में जुटे हैं। मालूम हो कि, स्टॉल के खिलाफ शिकायत मिलने पर सजा के तौर पर भीड़भाड़ के समय 2 घंटे बंद रखने का भी आदेश है। इधर रेलवे और वाणिज्य और खान-पान विभाग की सक्रियता से स्टॉल संचालकों में हड़कंप मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...