पूर्णिया, मई 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। चुनावी साल में भी शहर को स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज मिलना मुश्किल जैसा लग रहा है। इस साल बरसात का मौसम प्री-मानसून पीरियड में ही दिखने लगा। पूर्णिया के लिए औसतन सवा सौ मिलीमीटर वर्षा की जगह औसतन वर्षा 202 मिली मीटर के करीब हो गई है। हर साल की भांति मानसून का असर जून के पहले सप्ताह में ही होने की संभावना है, जबकि बिहार के सीमांचल में 13 जून तक मानसून का असर देखने को मिलता था। मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार इस साल वर्ष की संभावना अन्य वर्षो से ज्यादा लग रही है। इस प्रकार शहर वासियों को जल जमाव का झमेला झेलना पड़ेगा। हालांकि नगर निगम बरसात के पहले कम से कम दो स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज कंप्लीट होने का दावा कर रहा है लेकिन शहर वासियों को यह योजना भी दिल्ली दूर लग रही है। पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में ऐ...