आरा, अप्रैल 7 -- आरा। स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत नगर निगम क्षेत्र में नाले व संप हाउस का निर्माण शुरू कर दिया गश है। बीते 16 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान आरा नगर निगम क्षेत्र तहत स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत आउटफॉल नाला व संप हाउस निर्माण की घोषणा की थी। इस महत्वपूर्ण परियोजना के क्रियान्वयन को ले डीएम तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार बुडको की टीम की ओर से अलाइनमेंट बी के तहत निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है, जबकि शेष दो अलाइनमेंट का कार्य प्रक्रियाधीन है। अलाइनमेंट बी की योजना के अनुसार यह नाला रेलवे माल गोदाम से शुरू होकर महावीर स्थान, नवादा चौक, करमन टोला और बड़ी मठिया होते हुए गांगी नदी तक जाएगा। यह परियोजना आरा नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की पुरानी समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में एक अह...