आरा, नवम्बर 19 -- आरा। शहर के जीरो माइल के समीप स्थित निर्माणाधीन स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का डीएम तनय सुल्तानिया ने बुधवार को जायजा लिया। यह योजना मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित की गई थी। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्य की प्रगति, गुणवत्ता व मानकों के अनुपालन की विस्तृत समीक्षा की और निर्देश दिया। इस योजना के पूरा होने के बाद शहरी आबादी को जलजमाव की समस्या से स्थायी राहत मिल सकेगी। मौके पर सदर एसडीओ, ओएसडी व बुडको के परियोजना निदेशक सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...