बस्ती, अगस्त 31 -- बस्ती, निज संवाददाता। नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर से मरीज निराश होकर लौट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर में अलग-अलग जगहों पर चार आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोला गया है। यहां पर न तो चिकित्सक हैं और न ही पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती है। अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय स्तर पर आउटसोर्सिंग से स्पोर्टिंग स्टॉफ की तैनाती कर दी गई है। जल्द ही चिकित्सक की भी तैनाती हो जाएगी। पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती लखनऊ से होनी है। शासन के निर्देश पर आरोग्य मंदिरों का संचालन तो शुरू करा दिया गया, लेकिन इलाज की सुविधा वहां नहीं मिल रही है। शहर के नानकनगर, पचपेड़िया, बड़ेबन, माली टोला पुरानी बस्ती में नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन किया जा रहा है। यहां पर एक एमबीबीएस चिकित्सक, एक स्टॉफ नर्स, एक एएनएम व दो स्पोर्टिंग स्टॉफ की तैनाती हो...