हापुड़, अगस्त 5 -- नगर में मेरठ रोड पर स्थित बस स्टैंड के आसपास अवैध टैक्सी स्टैंड व निजी व डग्गामार बसों के ठहराव होता है। जिससे परेशान एआरएम ने स्वयं ही रोडवेज कर्मियों के साथ बस स्टैंड के बाहर खड़े अवैध टैक्सी व निजी बसों चालकों को वहां से भगाया और कार्रवाई की चेतावनी दी। एआरएम हेमंत मिश्रा ने बताया कि पिछले कई सालों से अवैध टैक्सी स्टैंड और डग्गामार बसों को रोडवेज बस स्टैंड के पास रोक लिया जाता है। जिससे रोजवेज में बैठने वाले यात्रियों को निजी वाहनों में बैठाकर ले जाया जाता है। इस संबंध में एआरटीओ और पुलिस प्रशासन को अवगत कराया है, लेकिन कोई खास दिलचस्पी नहीं दी। एआरएम ने बताया कि परिवहन निगम के आदेश हैं कि रोडवेज बस स्टैंड के एक किलोमीटर के दायरे में कोई अवैध स्टैंड का संचालन नहीं हो सकता। जिसके कारण गढ़ बस स्टैंड को भारी नुकसान हो रहा...