पूर्णिया, जुलाई 17 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। स्टॉप डायरिया कैंपेन की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण मोहन दास ने की। इस दौरान आमजनों को ओआरएस और जिंक का वितरण किया। यह अभियान 15 जुलाई से 14 सितंबर तक चलेगा। इसमें आशा के द्वारा शून्य से पांच साल के बच्चे के घरों में एक-एक पैकेट ओआर एस का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। कैंपेन के तहत स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ डायरिया से बचाव का भी संदेश दिया जाएगा। प्रखंड के सभी गली-मोहल्ले में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...