बिहारशरीफ, जुलाई 16 -- स्टॉप डायरिया अभियान शुरू, 5.27 लाख बच्चों के घर जाएंगे स्वास्थ्यकर्मी 5 साल से कम उम्र के बच्चों को देंगे ओआरएस पैकेट व जिंक की गोली 3410 आशा कार्यकर्ता को लगाया गया अभियान में सीएस ने अभियान की शुरुआत की, कहा लोगों को किया जा रहा जागरूक फोटो : सीएस डायरिया : सदर अस्पताल में स्टॉप डायरिया अभियान में शामिल सीएस डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, डीएस डॉ. कुमकुम प्रसाद व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला में स्टॉप डायरिया अभियान शुरू हो चुका है। यह अभियान 14 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी पांच लाख 27 हजार 634 बच्चों के घर जाएंगे। वहां पांच साल से कम उम्र के बच्चों को ओआरएस पैकेट व जिंक की 14 गोलियां देंगे। साथ ही उन्हें डायरिया से बचाव की जानकारी देंगे। इस अभियान में तीन हजार 410 आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। ...