बागपत, जून 30 -- जनपद में शिशुओं और बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए 'स्टॉप डायरिया कैंपेन का आगाज हो गया है। यह अभियान आगामी 31 जुलाई तक चलेगा, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता और उपचार कार्यक्रम चलाए जाएंगे। सीएमओ डा. तीरथलाल ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य 6 माह से 5 साल तक के बच्चों को डायरिया के प्रकोप से बचाना, साथ ही पीड़ित बच्चों को समय पर उचित उपचार उपलब्ध कराना है। अभियान के तहत आशा कार्यकत्री घर-घर जाकर सर्वे करेंगी और ऐसे घरों की पहचान करेंगी जहां छोटे बच्चे हैं। इन घरों में ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट) के पैकेट वितरित किए जाएंगे। अभिभावकों को डायरिया से बचाव व उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। ---- अस्पतालों में स्थापित होंगे जिंक-ओआरएस कॉर्नर जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी पर विशेष जिं...