नई दिल्ली, जून 16 -- Stock Split and Bonus: आज यानी सोमवार, 16 जून से बजाज फाइनेंस के शेयर एक नए रूप में कारोबार करेंगे। भारत के इस बड़े नॉन-बैंक लेंडर ने पहले ही दो बड़े फैसले किए थे। पहला बोनस शेयर जारी करना और दूसरा शेयर का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट)। इनका असर आज से शेयर की कीमत में दिखेगा। अगर किसी के पास बजाज फाइनेंस के 10 शेयर हैं तो इन दो फैसलों के चलते अब 100 शेयर में तब्दील हो जाएंगे।10 शेयर 100 कैसे बनेंगे कंपनी ने कहा था कि जिन शेयरधारकों के पास "रिकॉर्ड डेट" (यानी पिछले शुक्रवार, 14 जून को बाजार बंद होने तक) बजाज फाइनेंस के शेयर थे, उन्हें हर 1 शेयर के बदले 4 बोनस शेयर मिलेंगे। इसके साथ ही, कंपनी ने हर एक शेयर (जिसका फेस वैल्यू Rs.2 था) को दो शेयरों में तोड़ने का भी फैसला किया। अब हर नए शेयर का फेस वैल्यू Rs.1 होगा। एक उदाहरण से ...