नई दिल्ली, मई 5 -- Coforge stock split and dividend: आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी कोफोर्ज लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 16 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। इसके अलावा कंपनी ने दो बड़े ऐलान किए हैं। इस कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का तोहफा दिया है।कैसे रहे तिमाही नतीजे पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में कोफोर्ज लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 16.5 प्रतिशत बढ़कर 261 करोड़ रुपये हो गया। कोफोर्ज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 224 करोड़ रुपये का प्रॉफिट अर्जित किया था। इस तिमाही में परिचालन आय सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़कर 3,410 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 2,318 करोड़ रुपये थी। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफा और रा...