नई दिल्ली, मई 30 -- बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अभिनेता अरशद वारसी को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शेयर मार्केट से प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी ने अरशद वारसी के अलावा उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी और 57 अन्य इकाइयों को भी सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया है। सेबी की यह कार्रवाई उस शेयर से जुड़ी है, जिसकी कीमत 3 रुपये से भी कम है। आइए पूरा मामला समझ लेते हैं।क्या है मामला यह मामला साधना ब्रॉडकास्ट (अब क्रिस्टल बिजनेस सिस्टम लिमिटेड) के शेयरों की हेराफेरी से जुड़ा है। सेबी की जांच में पता चला है कि साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों के बारे में पॉजिटिव बातें बताकर भाव को जानबूझकर बढ़ाया गया। सेबी की जांच में पाया गया कि साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों की कीमत बढ़ाने के लिए गलत और भ्रामक जानकारी वाले YouTube वीडियो का इस्तेम...