नई दिल्ली, जनवरी 1 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अहमदाबाद जोनल ऑफिस ने स्टॉक मार्केट निवेश धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत महत्वपूर्ण जब्ती की है। ईडी ने मुख्य आरोपी हिमांशु उर्फ पिंटू भावसार और अन्य के ठिकानों से चार करोड़ रुपये से अधिक सोना-चांदी और देसी-विदेशी मुद्रा समेत कई संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए। ये सभी संपत्तियां अपराध की कमाई मानी गई हैं। यह कार्रवाई खेरालू पुलिस स्टेशन, जिला मेहसाणा में दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई। एफआईआर में हिमांशु भावसार और अन्य पर धोखाधड़ी का आरोप है। एफआईआर के अनुसार, आरोपी ने शिकायतकर्ता को स्टॉक मार्केट में निवेश कर मुनाफे का लालच दिया, लेकिन आरोपी ने उक्त रकम व्यक्तिगत फायदे के लिए इस्तेमाल की। जांच में पता चला कि गुजरात समेत अन्य राज्यों में भी ...