नई दिल्ली, फरवरी 7 -- सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ने कड़ा एक्शन लेते हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अस्मिता पटेल (Asmita Patel) पर कड़ा एक्शन लिया है। सेबी ने उनकी कंपनी ग्लोबल स्कूल ऑफ ट्रेडिंग की 53.67 करोड़ जब्त कर लिया है। रेगुलेटर ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्यों ना 104.60 करोड़ रुपये जब्त किया जाए। यह वह पैसा है जो कंपनी ने अलग-अलग प्रोग्राम की फीस के तौर पर जुटाया था।अस्मिता पटेल के पास 520000 सब्सक्राइबर अस्मिता पटेल के यूट्यूब चैनल पर 520000 सब्सक्राइब हैं। बता दें, कंपनी के खिलाफ इस एक्शन की वजह ट्रेनिंग प्रोग्राम के नाम अवैध निवेश की सलाह देना है। यह जांच 42 छात्रों की शिकायत के बाद शुरू हो गया है। ऐसा ही कुछ एक्शन दिसंबर 2024 में रविंद्र बालू भारती के खिलाफ लिया गया था। उनके यूट्यूब चैनल को 4 अप्रैल 2025 तक बं...