मुजफ्फर नगर, मई 1 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले कारोबारी से स्टॉक मार्किट में निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने 25 लाख रुपये ठग लिये गये। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला संगम विहार निवासी आशीष ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक युवक ने मैसेज भेजा। मैसेज के बाद उसने युवक से चेट शुरु कर दी। ठग ने उसे स्टॉक मार्किट में निवेश करने का झांसा दिया। उसके झांसे में आकर पीडित ने पहले 50 हजार, फिर 40 हजार और उसके बाद 10 हजार रूपये निवेश किये गये। विश्वास होने पर पीडित ने 2 लाख, 5 लाख और 15 लाख की राशि अलग-अलग खातों में निवेश की गई। साइबर ठगों ने अलग अलग बैंक खाते हुए उससे 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। जब उसके ठगी का एहसास हुआ तो उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपियों ने अपने सभी...