नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- डिस्कॉन्टिन्यू होने के बाद भी मारुति सियाज (Maruti Ciaz) ग्राहकों के बीच चर्चा में है, क्योंकि कंपनी नहीं बल्कि डीलर खुद इसके बचे हुए स्टॉक पर 1.30 लाख रुपये तक के भारी डिस्काउंट दे रहे हैं। अगर आप एक किफायती, आरामदायक और बड़ी सेडान खरीदने का मन बना रहे हैं, तो दिसंबर 2025 आपके लिए एक गोल्डन मौका साबित हो सकता है। आइए जरा विस्तार से इसके डिस्काउंट ऑफर को जानते हैं। यह भी पढ़ें- हाइब्रिड कार बेचने में मारुति छूटी पीछे, इस कंपनी ने 82,848 कार बेच डालींक्यों मिल रहा है इतना बड़ा डिस्काउंट? मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में सियाज (Ciaz) को धीरे-धीरे बाजार से हटाया है, लेकिन कई डीलरशिप्स के पास अभी भी इसका लिमिटेड स्टॉक मौजूद है। स्टॉक को जल्द क्लियर करने के लिए सभी वैरिएंट्स पर सीधी कैश डिस्काउंट की पेशकश की ...