नई दिल्ली, अप्रैल 4 -- अगर आप एक फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus ) खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि अप्रैल 2025 में फॉक्सवैगन (Volkswagen) अपनी वर्टस के बचे MY2024 स्टॉक पर 1.50 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रही है। वहीं, इसके MY2025 स्टॉक पर भी कंपनी ग्राहकों को बंपर छूट दे रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- लूट ली महफिल! भारतीय ग्राहक इस कंपनी की कारों पर टूटे, हर डिपार्टमेंट में ग्रोथफॉक्सवैगन वर्टस पर मिल रही शानदार छूट फॉक्सवैगन वर्टस के MY2024 स्टॉक के बचे हुए यूनिट्स पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस और लॉयल्टी बोनस जैसी आकर्षक डील्स दी जा रही हैं। वहीं, MY2025 मॉडल्स पर भी लिमिटेड बेनिफिट्स उपलब्ध हैं।फॉक्सवैगन वर्टस पर छूट - अप्रैल 2025 ऑफर MY2024 फॉक्सवै...