रामपुर, अगस्त 4 -- मिलक के नसीराबाद मोहल्ले में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की जांच में 98.61 क्विंटल सरकारी राशन कम पाए जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी ने दुकान संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही दुकान को निलंबित कर दिया है। जिला पुर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान के नेतृत्व में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने पशुपति देव, पूर्ति निरीक्षक मिलक आलोक कुमार सिंह और पूर्ति लिपिक विजय कुमार शुक्ला के साथ मिलक के नसीराबाद मोहल्ले में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। उचित दर विक्रेता जगदीश सरन की दुकान पर भौतिक सत्यापन किया गया। इस प्रकार उचित दर विक्रेता की दुकान में उपलब्ध खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन करने पर दुकान में खाद्यान्न का अपेक्षित स्टॉक से 98.61 क्विंटल सरकारी राशन कम पाया गया। जांच में उपस्थित विक्रेता से बार-बार पूछ...