धनबाद, दिसम्बर 29 -- धनबाद, मुकेश सिंह बीसीसीएल और सीएमपीडीआईएल की लिस्टिंग प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके बाद कोल इंडिया की दो और अनुषंगी कंपनियां महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड और साउथ ईस्टर्न कोल्फील्ड्स लिमिटेड का भी सूचीबद्ध होना तय हो गया है। इधर यूनियन सूत्रों की मानें तो 2030 तक सरकारी स्वामित्व वाली कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियों को भी सूचीबद्ध करने की योजना है। इसके लिए कोयला मंत्रालय को दिशा निर्देश मिला है। सूत्रों के अनुसार कोयला मंत्रालय को मिले निर्देश में कहा गया है कि पारदर्शिता बढ़ाना और कोयला सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) में परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण के माध्यम से मूल्यवर्धन करना है। घरेलू कोयला उत्पादन में सीआईएल की हिस्सेदारी 80% से अधिक है। मालूम हो कि कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियां ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड...