नई दिल्ली, जून 24 -- बाजार नियामक सेबी ने स्टॉक एक्सचेंजों के स्ट्रक्चर में आमूलचूल परिवर्तन का प्रस्ताव रखा है। सेबी ने परिचालन निगरानी को मजबूत करने के लिए दो कार्यकारी निदेशकों (ईडी) की नियुक्ति को अनिवार्य किया है। सेबी के प्रस्ताव में कहा गया है कि इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एमआईआई (मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन) अपने कॉमर्शियल हितों को सार्वजनिक हित, अनुपालन और प्रणालीगत स्थिरता से नीचे रखें।क्या करेंगे कार्यकारी निदेशक इसके साथ ही सेबी ने कहा कि दोनों कार्यकारी निदेशकों को केएमपी (मुख्य प्रबंधकीय कार्मिक) के रूप में नामित किया जाएगा, जो परिचालन और विनियामक, अनुपालन, रिस्क मैनेजमेंट और निवेशक शिकायतों को देखेंगे। इसके अलावा प्रबंध निदेशक (एमडी) के साथ एमआईआई के शासी बोर्ड में शामिल किए जाएंगे। बता दें कि वर्तम...