नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- स्कर्ट या लॉन्ग वुलेन कपड़ों के साथ लड़कियां ट्रांसपैरेंट या फिर नेट वाली स्टॉकिंग्स पहनना पसंद करती हैं। इससे फैशन को नया लुक मिलता है और ठंड से भी बच सकते हैं। लेकिन नेट वाली या ट्रांसपैरेंट स्टॉकिंग्स जल्दी फट या कट जाती है। इनका कपड़ा इतना पतला होता है कि ये आसानी से किसी भी चीज से रगड़ खाकर फट जाती हैं। ऐसे में हमें मजबूरन नई स्टॉकिंग्स खरीदनी पड़ती है, जो महंगी भी मिलती है। लेकिन कुछ टिप्स ऐसी हैं, जिनकी मदद से आप स्टॉकिंग्स को कटने-फटने से बचा सकते हैं और लंबे समय तक चला सकते हैं।क्या है तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में फैशन कोच दीप्ति कपूर ने बताया कि स्टॉकिंग्स को पहले मजबूत बनाएं और फिर पहनें। इसके लिए आपको नई स्टॉकिंग्स को पानी में भिगोना होगा और फिर इसे निचोड़कर किसी पॉलीथिन या फिर पीवीसी...