पिथौरागढ़, जुलाई 29 -- पिथौरागढ़। नगर के स्टैफर्ड स्कूल के पूर्व छात्र मुनस्यारी वल्थी निवासी निहाल देवली के 13वीं एशियाई जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने से विद्यालय में खुशी व्याप्त है। प्रबंधक राकेश देवलाल व मेयर कल्पना देवलाल ने कहा कि निहाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर देश-प्रदेश और सीमांत का नाम रोशन किया है। उन्होंने शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इधर निहाल के पदक जीतने पर विधायक मयूख महर, ऋषेंद्र महर, मोनिका महर, प्रकाश देवली आदि ने भी खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...