गुड़गांव, नवम्बर 21 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम में यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन, आईपीएस ने शुक्रवार को जेड़ चौक का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण पुलिस महानिदेशक हरियाणा ओपी सिंह के निर्देश पर शुरू की गई स्टैनफोर्ड पद्धति के तहत किया गया। इस पद्धति का उद्देश्य आम जनता और दैनिक यात्रियों की समस्याओं और सुझावों को सीधे सुनकर सड़क सुरक्षा में सुधार लाना है। निरीक्षण के दौरान यातायात निरीक्षिका इंदु बाला सहित अन्य यातायात पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण का मुख्य लक्ष्य सड़क सुरक्षा की वर्तमान स्थिति का आकलन करना, यात्रियों को होने वाली समस्याओं को समझना और उनके त्वरित समाधान के लिए एक प्रभावी कार्यनीति तैयार करना था। डीसीपी ट्रैफिक ने मौके पर...