किशनगंज, मई 4 -- किशनगंज, एक संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय किशनगंज ने एक बार फिर से यह सिद्ध कर दिया है कि बिहार के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हाल ही में संपन्न ऑन-कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया में देश की अग्रणी विद्युत कंपनी स्टैटिक्स इलेक्ट्रिक ने महाविद्यालय की छह छात्राओं का चयन 6 लाख रुपये वार्षिक के आकर्षक पैकेज पर किया है। चयनित छात्राओं में स्वीटी कुमारी, चंद्र रेखा, पूनम कुमारी, आरती कुमारी, पूजा प्रिया, तथा प्रगति कुमारी शामिल हैं। जिन्होंने विद्युत एवं संचार अभियंत्रण शाखा में अध्ययन किया है। सभी चयनित छात्राएं कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ तकनीकी प्रशिक्षण एवं सॉफ्ट स्किल विकास कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेती रही हैं। इस शानदार उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. श्री राम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, हमारे महाव...