हल्द्वानी, अक्टूबर 31 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर शुक्रवार को हल्द्वानी में जिला स्तरीय पदयात्रा का आयोजन किया गया। विधायक बंशीधर भगत, मोहन सिंह बिष्ट व मेयर गजराज बिष्ट ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाई। पदयात्रा में बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि, युवा, छात्र-छात्राएं व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। पदयात्रा लाल बहादुर शास्त्री ऑडिटोरियम एमबीपीजी कॉलेज शुरू होकर हाइडिल चौक, ठंडी सड़क होते हुई फिर से एमबी कॉलेज परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। यहां विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि भारत रत्न सरदार पटेल की जयंती पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। गुजरात में सरदार पटेल की स्मृति में निर्मित स्टैच्यू ...