नर्मदा, नवम्बर 19 -- गुजरात के नर्मदा जिले के एकतानगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास पहली बार राष्ट्रीय स्तर की साइक्लोथॉन का आयोजन हुआ। 'द यूनिटी ट्रेल' नाम से आयोजित इस साइकिल प्रतियोगिता में देशभर के साइक्लिस्टों ने भाग लिया। पुरुषों के लिए यह 100 किलोमीटर की थी तो महिलाओं को 60 किलोमीटर की दूरी रखी गई थी जिसमें 160 से अधिक साइक्लिस्टों ने भाग लिया। गुजरात सरकार के पर्यटन, खेल, युवा सेवा और सांस्कृतिक गतिविधि विभाग, साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रयास से इस साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता से देश के 21 राज्यों से 160 से अधिक साइक्लिस्ट जुड़े। इनमें 121 पुरुष और 39 महिला साइक्लिस्ट शामिल थीं। प्रतियोगिता में गुजरात से लगभग 18 साइक्लिस्टों ने भाग लिया। इसमें पेशेवरों के साथ भारतीय रेलवे और भारतीय वायुसेना के साइक्लिस...