देहरादून, जुलाई 7 -- भारत सरकार संचार मंत्रालय डाक विभाग की ओर से युनाइटेड नेशंस के अस्सी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्टैंप डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। यह एक जुलाई से पंद्रह अगस्त तक चलेगी। इसमें कक्षा नौ से कक्षा बारह तक के छात्र और आर्ट कॉलेजों के छात्र प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतिभागी छात्रों को तय विषय पर अपने विचारों को चित्रित करना है। छात्र ज्यादा जानकारी के लिए संबंधित डाक मंडलीय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...