चंदौली, जुलाई 19 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन के पूर्वी छोर पर स्थित आटो स्टैंड हटाए जाने से चालकों में रोष दिख रहा है। इस दौरान रेल प्रशासन पर रोजगार छिनने का आरोप लगाकर चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया। चेताया आटों स्टैंड नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा। पीडीडीयू जंक्शन के पूर्वी छोर पर पार्सल गेट के समीप लगभग चार दशक से आटो स्टैंड था। इस स्टैंड को तत्कालीन डीआरएम ने 90 के दशक में बनाया था। इसमें लगभग 100 की संख्या में चालक आटो खड़ी करते थे। लेकिन बीते दिनों रेल प्रशासन ने स्टैंड को हटवा दिया। जबकि इस स्टैंड से दर्जनों चालकों का परिवार का भरण पोषण होता था। अब स्टैंड हटाए दिए जाने से अधिकांश चालक बेरोजगार हो गए हैं। इसके अलावा खाने को लाले पड़ गए हैं। चालकों ने आरोप लगाया है कि एक तरफ सरकार रोजगार देने की बात कर रही है, वह...