नई दिल्ली, जुलाई 14 -- हर किसी को इन दिनों एक ऐसा पावरबैंक चाहिए जो ना सिर्फ डिवाइस को तेजी से चार्ज करे, बल्कि स्टाइलिश और पोर्टेबल भी हो। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए टेक ब्रैंड Ambrane ने MagSurge लॉन्च किया है। इसे नेक्स्ट जेनरेशन 10000mAh वायरलेस पावरबैंक के तौर पर पेश किया गया है और इसे खासतौर से ट्रैवलर्स और एक्टिव यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसका स्टैंड लगाकर डिवाइस बस इसपर प्लेस करना होता है। MagSafe और Qi2 सर्टिफाइड इस डिवाइस की कीमत 1999 रुपये रखी गई है, और यह Amazon, Flipkart के साथ-साथ ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा। कंपनी इसे कई कलर ऑप्शंस में लेकर आई है। MagSurge की सबसे खास बात इसका कॉम्पैक्ट और हल्का डिजाइन है, जिसे पॉकेट या छोटे बैग में भी आसानी से रखा जा सकता है। यह भी पढ़ें- स्मार्ट 'अंगूठी' अब Rs.3000 से...