गोपालगंज, अप्रैल 22 -- गोपालगंज। कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिपाया टोला निवासी माला देवी स्टैंड फैन में अचानक प्रवाहित करंट की चपेट में आकर जख्मी हो गईं। परिजनों ने तत्काल उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया। परिजनों ने बताया कि उक्त महिला अपने घर में लगे स्टैंड फैन को एक जगह से दूसरी जगह ले जा रही थीं, तभी पंखे में अचानक करंट प्रवाहित हो गया। जिससे वे अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ीं और घायल भी हो गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...