नवादा, जून 30 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता जाम के झाम से कराह रहे वारिसलीगंज बाजार को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद पर ग्रहण लग गया है। वजह अधिकारियों की उदासीनता बताई जा रही है। नगर परिषद के बैठक के निर्णयानुसार 30 जून तक वारिसलीगंज तिमुहाना के पास मिट्टी भराई कर अस्थाई बस पड़ाव शुरू करना था। पड़ाव निर्माण को ले मिट्टी भराई का कार्य शुरू भी हुआ, परंतु अधिकारियों की सुस्ती से कार्य अधर में अटक रहा है। फलस्वरूप बाजार के स्टेट बैंक से लेकर जयप्रकाश चौक, सब्जी मंडी तथा गुमटी रोड से पटेल चौक तक जाम लगने का सिलसिला जारी है। तीन दशक पहले तक छोटे से कस्वाई बाजार वारिसलीगंज में ग्राहकों के आकर्षण का मुख्य वजह चीनी मिल हुआ करता था। समयान्तराल मिल बन्द होने के बाद नगर पंचायत अपग्रेड होकर नगर परिषद बना। इस बीच अडानी समूह के सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट की स्...