मुरादाबाद, फरवरी 17 -- बाइक चलाते समय स्टैंड न उठाने पर चलती बाइक जमीन से घिसटकर एक और पलट गई। इस हादसे में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। बिलारी के गांव कमालपुर चांदोरा निवासी 30 वर्षीय युवक श्याम सिंह पुत्र मनोहर सिंह बाइक से किसी स्थान जा रहे थे। इस बीच बाइक का स्टैंड ऊपर नहीं किया जो जमीन से घिसट गया, जिसके कारण बाइक गिर गई। बाइक पर सवाल श्याम सिंह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस से घायल श्याम सिंह को एमटी अंशुल शर्मा, पायलट हरिओम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए। जहां उससे पहले उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद जिला अस्पताल को रेफर किया गया, जहां हालत गंभ...