उन्नाव, नवम्बर 10 -- उन्नाव। कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में डीएम गौरांग राठी की अध्यक्षता में नगरीय निकाय के तहत पड़ाव अड्डों की नीलामी व यातायात प्रबन्धन को लेकर बैठक हुई। इसमें नगर निकायों में बढ़ते ट्रैफिक एवं दुर्घटनाओं को कम करने एवं सुचारू रूप से वाहनों के संचालन के लिए अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा जनपद में संचालित/चिन्हित सभी पड़ाव अड्डों की बुनियादी जरूरतों में पानी, शौचालय, शेड, बोर्ड व पड़ाव अड्डों के संचालनकर्ता सहित पूरा करते हुए पड़ाव अड्डों का तत्काल संचालन कराना तय करे। ऐसे स्थान जहां पर यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस की आवश्यकता हैं, वहां तैनाती की जाएगी। अचलगंज, कुरसठ, सफीपुर, मोहान व गंगाघाट के पड़ाव अड्डों की बुनियादी जरूरते एवं स्थल तैयार है ऐसे स्थलों पर पुलिस प्रशासन का सहयोग लेते हुए पड़ाव अड्डों का संचालन त...