कन्नौज, फरवरी 19 -- कन्नौज। जिले में करीब 4000 ई-रिक्शे संचालित हैं। आवागमन का प्रमुख साधन बन चुके इन ई-रिक्शा चालकों को तमाम तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है । अवैध वसूली और बदसलूकी झेलते हुए परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ लिए ये सब सहन करने को मजबूर हैं। इतनी बड़ी तादाद में ई-रिक्शा होने के बाद भी इनके लिए पार्किंग और स्टैंड का स्थान चिह्नित नहीं है। जी रोटी के लिए नाते-रिश्तेदार या बैंक से कर्ज लेकर ई-रिक्शा खरीदा हो या फिर किराये पर लिया हो। सर्दी-गर्मी और बारिश के बीच हर दिन इन्हें अपना और अपने परिवार का पेट भरने के साथ बैंक की किस्त भरने और वाहन मालिक को किराया अदा करने की चिंता रहती है। इन सबके बीच ई-रिक्शा चालकों को लोगों की गालियों और पुलिस के डंडों से बढ़ती दुश्वारियों से भी पार पाने की चुनौती होती है। ई-रिक्शा चालकों ने आपके अ...