रुडकी, नवम्बर 14 -- मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज प्रांगण में युवा महोत्सव आगाज के तीसरे दिन शुक्रवार को भी छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। स्टैंडअप कॉमेडी में लवीना कल्याणी ने प्रथम स्थान एवं देवीन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इससे पहले चार दिवसीय युवा महोत्सव के तीसरे दिन कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे सिंह और प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि कानूनगो पूर्णिमा, डॉ कंचन श्रीवास्तव और दीपिका चार्ली का पुष्प गुच्छ एवं उपहार देकर स्वागत किया। इसके बाद दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...