प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 23 -- कुंडा। कोतवाली के नया का पुरवा सुजौली गांव निवासी रामा सरोज की गाय सोमवार सुबह घर के पास बंधी थी। घर के बगल से गुजरे विद्युत लाइन के पोल के पास लगे स्टे वायर में करंट उतर आया। गाय स्टे वायर में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। बताते हैं चार दिन पहले रामा सरोज की घोड़ी की भी करंट से मौत हो गई थी। आसपास के लोगों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...