कौशाम्बी, अगस्त 27 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के घासीपुर निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह ने बताया कि गांव में उसकी भूमिधरी जमीन है। अदालत से स्थगन आदेश होने के बाद भी विपक्षी लगातार इसमें कब्जा कर रहे हैं। पीड़ित ने पिछले दिनों इसकी शिकायत एसपी राजेश कुमार से की थी। उनके आदेश पर मंगलवार को पुलिस ने आरोपी आनंदी, उसके बेटे राममनोहन, परिवार के रामभवन, कैलाश, सबराज, सुग्गन व सूरजबली के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...