अंबेडकर नगर, अक्टूबर 3 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। विवादित भूखंड पर दीवानी न्यायालय से स्थगन आदेश है फिर भी दबंग जबरन भूमि पर निर्माण का प्रयास कर रहे हैं। प्रकरण अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सिझौली रेलवे क्रासिंग के निकट का है। पीड़ित शरफुज्जमा खान पुत्र मुमताज खान ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने व स्थगन आदेश का अनुपालन कराने की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि विवादित भूमि के संबंध में आदालत से उनके पक्ष में आदेश है। फिर भी दबंग विपक्षी द्वारा जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। मना करने पर विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हैं। बाहरी गुंडों के बल पर गत बुधवार को जबरन निर्माण किया जा रहा था। इसकी शिकायत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व पुलिस अधीक्षक से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने कहा कि यदि न्यायालय के आदेश क...