बरेली, जून 23 -- बरेली। कोर्ट से स्टे होने के बावजूद निर्माण करने को लेकर कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट ख्वाजा कुतुब निवासी ममता रस्तोगी ने शैलेश रस्तोगी, उसकी पत्नी स्मिता रस्तोगी और हर्षित रस्तोगी के खिलाफ लिखाई है। ममता का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2011 में ख्वाजा कुतुब में एक मकान खरीदा, जिसकी गैलरी में उन्हें कार्यों का अधिकार है। मगर उनकी गैरमौजूदगी में आरोपियों ने गैलरी का साइज कम करके उसके ऊपर निर्माण शुरू करा दिया। विरोध पर विवाद किया तो उन्होंने कोर्ट की शरण ली और वहां से यथास्थिति बनाए रखने के लिए स्टे जारी कर दिया गया। इसके बावजूद आरोपी वहां निर्माण कर रहे हैं और विरोध करने पर उन्हें गाली गलौज व धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी...