कन्नौज, फरवरी 7 -- छिबरामऊ, संवाददाता। थाना विशुनगढ़ के ठीक सामने पीडि़त की बैनामा शुदा आराजी पर दबंग पुलिस की मिलीभगत से अवैध कब्जा कर निर्माण कर रहे हैं। जबकि इस मामले में कोर्ट पहले ही स्टे आर्डर दे चुकी है। पीडि़त ने अवैध निर्माण को रूकवाने की मांग की है। मैनपुरी जनपद के ग्राम भवानीगढ़ निवासी प्रमोद कुमार व कमलेश कुमार पुत्रगण दशरथसिंह ने बताया कि जमीन विशुनगढ़ में आराजी संख्या 2047, 2048 व 2049 है। इस जमीन पर विशुनगढ़ के ही कुछ दबंग किस्म के लोग जबरिया दबंगई के बल पर अवैध रुप से कब्जा कर निर्माण करा रहे हैं। विरोध करने पर झगड़ा फंसाद पर आमादा हैं। वह लोग लगातार जान माल की धमकी दे रहे हैं। पीडि़तों का आरोप है कि दबंगों को प्रशासन व पुलिस के साथ राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। दबंग जान माल की धमकी तथा पुलिस से फर्जी मुकदमा लगाने की धमकी क...