मैनपुरी, जून 3 -- तहसील घिरोर के नगला महाराम, मौजा अटाहरैना में एक पुश्तैनी कृषि भूमि को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया है। भूमि के मालिक ने आरोप लगाया कि उनकी भूमि पर पुराना ट्यूबवैल, कोठी व गमा देवी मंदिर बना हुआ है। परंतु कुछ बाहरी लोग तोड़फोड़ कर इस भूमि पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इस भूमि पर पूर्व से ही न्यायालय द्वारा स्टे था, इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों की सहमति से कब्जे का प्रयास हुआ। बरनाहल थाना क्षेत्र और घिरोर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अटाहरैना के मजरा नगला महाराम निवासी गंगाराम ने बताया कि उनकी भूमि पर कोई सरकारी व आम रास्ता नहीं है। वह लंबे समय से बिना किसी रोकटोक के इस भूमि का प्रयोग कर रहे हैं। उनके खेत के पास ही 16 फीट का सरकारी आम रास्ता पहले से ही अभिलेखों में दर्ज है। इसके बाद भी ग्राम मुरादपुर निवासी ग्राम प...