फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 10 -- फर्रुखाबाद। रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के निकट रेलवे भूमि में रनिंग रूम का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण स्थल पर धार्मिक स्थल बना था जिसको पूर्व में दो दिन पहले स्थानांतरित कर दिया गया है। उसी रात में स्टोर आफिस भवन की निर्माणाधीन दीवार अज्ञात लोगों ने तोड़ दी। इसमें मुखबिर की सूचना पर शामिल चार लोगों को पकड़ लिया गया है। इसमें गोविंद, प्रियांशु, अमन, राजा हैं। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक ओपी मीणा ने बताया कि रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में मुक दमा पंजीकृत किया गया है। शराब के नशे में इन लोगों ने यह अपराध किया है। इसको स्वीकार भी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...