नई दिल्ली, मार्च 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। फरवरी माह में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के 17 दिन बाद चार अधिकारियों को उनके पद से हटाया गया है। दिल्ली डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह, एडीआरएम विक्रम सिंह राणा, सीनियर डीसीएम आनंद मोहन और स्टेशन डायरेक्टर महेश यादव को उनके पद से हटाया गया है। इनकी जगह दूसरे अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। हटाए गए अधिकारियों की तैनाती को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जानकारी के अनुसार, बीते 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी जिसमें 18 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में रेल मंत्रालय द्वारा उच्च स्तरीय समिति से जांच करवाई जा रही है। लेकिन यह माना जा रहा था कि हादसे को लेकर दिल्ली मंडल के अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। मंगलवार को दिल्ली के डीआरएम सुखविंदर सिंह...