फतेहपुर, जनवरी 16 -- फतेहपुर, संवाददाता रेलवे ने यूटीएस (अन रीजर्वड टिकटिंग सिस्टम) को अधिक आसान किए जाने के लिए मोबाइल ऐप लांच किया है। जिसके माध्यम से जनरल व प्लेटफार्म टिकट आसानी से बनाए जा सकते हैं। इस ऐप के चलते पेपरलेस टिकट मिलने के साथ ही लगने वाली लंबी कतार से भी निजात मिल सकेगी। हालांकि इसके लिए रेल वनऐप डाउनलोड करना होगा। क्यूआर कोड के रूप में रहेगा मौजूद जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट खो जाने की चिंता से भी मुक्ति मिल सकेगी। इस ऐप के माध्यम से यात्रियों को पेपरलेस टिकट मिल सकेगा जिसे क्यू आर कोड के रूप में फोन में रखा जा सकता है। इसके लिए फोन पर यूटीएस या रेल वन ऐप डाउनलोड करना होगा। जिससे कागजी टिकट संभालने के झंझट के साथ ही फुटकर पैसे की समस्या से भी निजात मिलेगी। इस प्रकार टिकट हो सकेंगे बुक नए यूजरों को ऐप ...