बागेश्वर, अप्रैल 25 -- देहरादून डिपो की बस बागेश्वर स्टेशन से यात्रियों को लेकर बाहर निकली। आधा किमी से पहले ही बस का वाटर पंप खराब हो गया और बस एसबीआई तिराहे पर खराब हो गई। बस में बैठे करीब 15 यात्री परेशानी में आ गए। इसके बाद चालकों ने अपने अधिकारियों से बात की। आधे घंटे बाद बागेश्वर डिपो की नई बस वहां पहुंची और यात्रियों को लेकर देहरादून रवाना हुई। देहरादून डिपो की बसें दिल्ली समेत प्रदेश के नई टिहरी, पुरौला, कोटद्वार समेत कई शहरों में चलती है। इसमें बागेश्वर शहर भी शामिल है। प्रदेश के कई डिपो को नई बसें मिलीं, लेकिन सिर्फ दो नई बसें मिलीं जो मसूरी-दिल्ली चल रही हैं। अन्य रूटों पर अभी भी पुरानी बसें संचालित हो रही हैं। इस कारण बसें आए दिन खराब हो रही हैं। शुक्रवार को भी देहरादून की एक बस यात्रियों को लेकर बागेश्वर रोडवेज स्टेशन बिलौना ...