जमशेदपुर, अगस्त 6 -- बाइक चोरी के मामले में टाटानगर स्टेशन के पार्किंग कर्मचारी रेल पुलिस के निशाने पर हैं, क्योंकि जांच व पूछताछ में सामने आया है कि पार्किंग कर्मचारी आउटगेट पर रसीद दिखाए बगैर किसी को वाहन निकालने नहीं देते हैं, फिर बिरसानगर निवासी जितेंद्र सिंह की बाइक पार्किंग से कैसे चोरी हो गई। जितेंद्र सिंह पार्किंग में बाइक खड़ी कर दोस्त को छोड़ने प्लेटफॉर्म पर गए थे। लौटने पर बाइक नहीं मिलने पर पार्किंगकर्मियों से शिकायत की थी, लेकिन बाइक नहीं मिली। इससे रविवार को टाटानगर रेल पुलिस ने बाइक चोरी का केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई, लेकिन पार्किंग क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर बाइक ले जाने वाले की शिनाख्त नहीं हुई। इससे पार्किंग कर्मचारी संदेह में घेरे में आ गए। सूचना के अनुसार, टाटानगर स्टेशन के नाइट आउट पार्किंग और ड्रॉपिंग ला...