प्रयागराज, फरवरी 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। संगम स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी बढ़ती जा रही है कि शटल बसें अपनी सेवा नहीं दे पा रही हैं। सोमवार को भी यही हाल हुआ। सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से शटल बसें नहीं मिलीं। श्रद्धालु संगम की ओर पैदल ही चल दिए। मंगलवार सुबह से श्रद्धालुओं को शटल बसों से यात्रा करने पर किराया नहीं लगेगा। अगले स्नान पर्व और उसके एक दिन बाद तक यह सेवा मिलेगी। रोडवेज ने माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के लिए बसों का रिर्जव करना शुरू कर दिया है। करीब साढ़े तीन हजार रोडवेज की बसों का संचालन होगा। नेहरू पार्क चौराहे के पास से शटल बसों का संचालन किया जा रहा था लेकिन इस चौराहे पर भयंकर जाम लगा था। सुबह से ही पुलिस ने गाड़ियों को रोकने के लिए बैरियर लगा दिए थे। प्रयागराज में रजिस्टर्ड नंबर के अलावा बाहरी गाड़ियों को ...