देवरिया, नवम्बर 7 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। दोस्त को स्टेशन से रिसीव कर घर वापस आ रहे युवक की गुरुवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। पोल से टकराते ही बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया। जहां एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के कौला छापर गांव निवासी अजीत (18) पुत्र रामाश्रय और मोनू (20) पुत्र हीरालाल बाइक से जिला मुख्यालय से घर वापस आ रहे थे। अभी दोनों डुमरी पांडे चक मार्ग के मझरटिया गांव के पास पहुंचे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को सरकारी एंबुलेंस से महर्षि देवरहा...