समस्तीपुर, जून 27 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर आरपीएफ ने बुधवार रात समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म -1 से छह बाल मजदूरों का रेस्क्यू किया है। इस बाबत जानकारी देते हुये आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश कारोसिया ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल इन दिनों मानव तस्करी की रोकथाम के लिये 'ऑपरेशन आहट चला रहा है। इसके तहत समस्तीपुर के रेलवे स्टेशनों पर सघन जांच अभियान चलाकर बाल मजदूरी के लिये ले जाये जा रहे बाल मजदूरों को मुक्त कराया जाता है। बुधवार की देर रात प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार, श्याम सुंदर कुमार व आरपीएफ कर्मी राधेश्याम कुमार, संजय कुमार एवं जीआरपी समस्तीपुर के विक्रांत कुमार व आजाद वर्मा के साथ संयुक्त रूप से जांच अभियान चला रहे थे। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर डरे सहमे बच्चों को देखकर उनसे पूछताछ की गयी। पूछताछ में सभी बच्चों ने ...