जमशेदपुर, अगस्त 8 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन पार्किंग, ड्रापिंग लाइन और नाइट आउट परिसर से चोरी तीन बाइक रेल पुलिस बरामद नहीं कर सकी। इससे रेल पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि पार्किंग से बाइक चोरी होने में कर्मचारियों से पूछताछ भी हुई थी। इससे पूर्व टाटानगर स्टेशन के नाइट आउट पार्किंग और ड्रॉपिंग लाइन से मई और जुलाई में चोरी दो बाइक अब तक बरामद नहीं हो सकी है जबकि तीनों पीड़ित लगातार रेल थाना का चक्कर लगा रहे हैं। रेल पुलिस के अनुसार, बाइक चोरी केस की छानबीन के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...